Sunday, March 27, 2011

कठमुल्लों की तडप

ऐसा सभी मानते हैं कि आप जिस प्रकार का व्यवहार दूसरों के साथ करेंगे दूसरे भी वैसा ही आपके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे। यह प्राकृतिक नियम है। इसका अनुपम उदाहरण अभी पाकिस्तान को प्राप्त हो गया। पाकिस्तान मे इस्लाम के अतिरिक्त अन्य धर्मावलिम्बियों के साथ सदैव ही उपेक्षापूर्ण (अपितु शत्रुतापूर्ण) व्यवहार होता आया है। कभी हिन्दु अथवा सिख अगवा कर लिए जाते हैं "ज़जिया" के लिए, तो कभी उनकी बेटियों को उठा लेते हैं और जबरन धर्म परिवर्तन कर किसी के पल्ले बांध देते हैं। और जब इन सबसे मन न भरे तो ईशनिन्दा का आरोप लगा किसी को भी जेल भिजवा देते हैं।


पाकिस्तान मे अनेक मंदिर एवं गुरुद्वारे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों मे बदल गए हैं, तो कई अपनी पहचान खो कर कूडाघर अथवा अन्य सामुदायिक उपयोग के स्थल बन चुके हैं। पाकिस्तान मे अल्पसंख्यकों की धार्मिक मान्यता को कितना महत्वपूर्ण मानते हैं इस बात से ही मालूम पडता है। जब ये ऐसी हरकतें करते हैं तो इन्हे अपना कृत्य पौरुष का प्रदर्शन लगता है, इन्हे लगता है कि इस प्रकार ये दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय दे रहे हैं।


ऐसे मे जब विरोधियों ने भी इनको इनकी भाषा मे जवाब देना प्रारम्भ किया तो इनको मिर्ची लग गई। अरे भाई जब खुद नही झेल पाते हो दूसरों की ऐसी हरकतें तो उंगली क्यों करते हो? उंगली करोगे तो कोइ न कोइ तो उंगली मरोडेगा ही।

Saturday, March 19, 2011

अनवर जमाल के द्वारा लिया गया एक प्रशंसनीय कदम

आश्चर्य, आश्चर्य, महा आश्चर्य - गुरु घंटाळ महोदय ने खण्डित भारत की तस्वीर को पूर्ण भारत के नक्शे से बदल दिया है।
जमाल जी आपको इस अच्छे कार्य के लिए बहुत साधुवाद। आप ऐसे ही करते रहे तो मेरी दुकान बंद हो जाएगी और मैं बहुत सुखी इंसान हो जाऊंगा, क्योंकि मेरा विरोध अनवर जमाल से नही उन बातों से है जिनका विरोध आपने मेरे ब्लॉग पर देखा, मेरी मौत एक सुखद घटना होगी और आपका नव अवतरण उससे भी सुखद।

आशा है यह उजाला कायम रहेगा।

Friday, March 18, 2011

गुरु घंटाळ भागे तो अब मोर्चा चेले ने संभाला है

आज जब समस्त विश्व जापान के साथ इस दुःख की घडी मे उनके साथ खडा है, उनके दुःख को कम करने एवं उनके मदद के लिए हर संभव प्रयत्न करने के लिए आतुर दीखता है ऐसे मे भी कुछ नर पिशाच धार्मिक एजेंडा ले कर अपनी घॄणात्मक सोच से उबर नही पाते।

गुरुघंटाल तो महान थे ही उनके चेले सलीम उनसे भी दो कदम आगे निकले - जापान की आपदा को वहां पर धर्म प्रचार पर लगी पाबंदी से जोड कर देख रहा है यह मूर्ख व्यक्ति। जब सतीश चन्द्र सत्यार्थी जी ने इस पर आपत्ति जताई तो यह कुटिल कहता है कि मेरा कहना ऐसा नही था, इसे लगता है कि लोग इसकी बात मे उलझ जाएंगे, पर इसे नही मालूम कि दुनिया इसके जैसे मूर्खों को अच्छी तरह पहचानती है।

आश्चर्य तो यह है कि यह सब उस धर्म के प्रचार हेतु हो रहा है जिसमे डॉ कलाम जैसे लोग भी हैं।

Friday, March 11, 2011

दोषी कौन ?, भगवान या इंसान The duty of man

कहते हैं कि जो जैसा होता है उसे सब वैसे ही दीखते हैं।

एक बार एक साधु रास्ते मे बेहोश हो गिर पडा, उधर से गुजरते एक बेवडे ने सोचा कि ज्यादा पीने से ऐसा हुआ है, चोर ने सोचा कि चोरी करने के बाद बचने के लिए साधु वेश मे नाटक कर रहा है जबकि एक साधु ने सही पहचानते हुए उनका उपचार किया। इसी प्रकार यदि ज़माल को सब चोर दिखते हैं सभी बेईमान दिखते हैं तो ज़माल का इमान कैसा होगा खुद बखुद समझ आ जाता है।

बेचारे मंजुनाथ, सत्येन्द्र नाथ इत्यादि की शहादत की कीमत वो क्या जानेगा जो अपने देश की आत्मा को न जान सका।


http://ahsaskiparten.blogspot.com/2010/12/duty-of-man_9894.html

Friday, March 4, 2011

Women in the society आदमी के लिए ईनामे खुदा है औरत by Anwer Jamal

Women in the society आदमी के लिए ईनामे खुदा है औरत - ब्लॉग का शीर्षक ही बताता है कि हमारे गुरु घंटाल औरतों को वस्तु की श्रेणी मे रखते हैं उन्हे "ईनाम" समझते हैं, ऐसे मे इनसे ज्यादा की उम्मीद तो क्या रखना। ऐसे मे यह लोग औरत की कितनी इज्जत करते हैं अपने आप मे समझ मे आ जाता है, किसी के समझाने की जरूरत नही रहती।


http://ahsaskiparten.blogspot.com/2010/12/women-in-society-by-anwer-jamal.html

Thursday, March 3, 2011

Islam is Sanatan . सनातन है इस्लाम , मेरा यही पैग़ामby Anwer Jamal

हमारे गुरु घंटाल को ऐसा क्यों भ्रम है कि सब उनके जैसे ही हैं, अब अपनी ही पोस्ट को हॉट करने के लिए खुद ही भला कोइ क्यों कमेंट देगा (हां मेरे गुरु घंटाल यह कर सकते हैं कई फर्जी id से, IMPACT, etc…)

पवन जी से मेरी शिकायत - कौवे की तुलना मेरे गुरु घंटाल से कर के उसका अपमान क्यों किया? आगे से ऐसा न करें। अगर ऐसी दुश्चेष्टा दोबारा की तो काक भुशुण्डी के वंशज आपके खिलाफ आंदोलन करेंगे।

मैने व्यर्थ ही अपने गुरु घंटाल के ज्ञान पर शंका की, ये ज्ञान उन्होने मिर्गी के दौरों के दौरान मिले, इसमे कोइ गडबड नही हो सकती।

मिश्र जी आप भी किससे स्पष्ट उत्तर मांग बैठे?


http://ahsaskiparten.blogspot.com/2010/12/islam-is-sanatan-by-anwer-jamal.html