Thursday, March 3, 2011

Islam is Sanatan . सनातन है इस्लाम , मेरा यही पैग़ामby Anwer Jamal

हमारे गुरु घंटाल को ऐसा क्यों भ्रम है कि सब उनके जैसे ही हैं, अब अपनी ही पोस्ट को हॉट करने के लिए खुद ही भला कोइ क्यों कमेंट देगा (हां मेरे गुरु घंटाल यह कर सकते हैं कई फर्जी id से, IMPACT, etc…)

पवन जी से मेरी शिकायत - कौवे की तुलना मेरे गुरु घंटाल से कर के उसका अपमान क्यों किया? आगे से ऐसा न करें। अगर ऐसी दुश्चेष्टा दोबारा की तो काक भुशुण्डी के वंशज आपके खिलाफ आंदोलन करेंगे।

मैने व्यर्थ ही अपने गुरु घंटाल के ज्ञान पर शंका की, ये ज्ञान उन्होने मिर्गी के दौरों के दौरान मिले, इसमे कोइ गडबड नही हो सकती।

मिश्र जी आप भी किससे स्पष्ट उत्तर मांग बैठे?


http://ahsaskiparten.blogspot.com/2010/12/islam-is-sanatan-by-anwer-jamal.html

11 comments:

  1. हा हा हा
    भाई रविन्द्र जी मै क्षमा प्रार्थी हूँ
    लेकिन जैसे सब दैत्य प्रहलाद नही हो सकते वैसे सब कौवे कग्भुसुन्दी नही हो सकते
    ये कौवा तो ..........वही बैठता है
    फोटो अब सच्चाई बयां कर रही है
    इस कौवे कि अच्छी पड़ताल की है आपने

    ReplyDelete
  2. हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
    ये महासय सपनो में जीते है ,इस्लाम की हिस्टरी सब जानते है कह्ना से आया
    इसको लाने वाला कौन था ,इसने अपनी गन्दी सोच से सारे गन्दी सोच वालो को एक साथ कर दिया
    ये उसी गन्दी सोच का नतीजा है ,
    अब ये साहब कहाँ से कौन से उदहारण लायेगे ,बस आप ये देखते जाओ

    ReplyDelete
  3. जो काम इस कौवे को उड़ाने के लिए पवन भैया ने शुरू क्या था उसे आपको आगे बढ़ाते देख कर बड़ी खुशी हुई. मै आपके साथ हूँ इस जमाल को जमाल घोटा दिला दिया है तभी तो इसे दस्त आ गए है हा हा हा

    ReplyDelete
  4. इस समय ब्लाग जगत पर बहुत कुछ वो हो रहा है जो नही होना चहिये था ।
    लोग आँख बन्द करके एक ऐसे व्यक्ति का अनुसरण करते जा रहे है जिसकी ना तो नियत साफ है ना इरादे स्पष्ट । समझ नही आता कैसे कुछ विद्यजन भी उसके साथ सहयोगी बने दीख रहे है ।

    ऐसे समय मे आपका ब्लाग उम्मीद की एक रौशनी सा नजर आता है ।

    ReplyDelete
  5. बहन अपर्णा मेरे ब्लॉग पर आपके आने से यह भाई प्रसन्न हुआ। आप की शुभकामनाएं मुझे सफल करेंगी।

    ReplyDelete
  6. Suryabhan ji thank you, you & killer jhapata rocked @ "kaam ki baaten"

    ReplyDelete
  7. Sanjay ji thank you. you are always present at my post without fail, thanks a lot.

    ReplyDelete
  8. आलोक जी पवन जी मैं आपको शुक्रिया नही कहुँगा, आप पर मेरा हक है, और इस ब्लॉग पर आना आपका कर्तव्य।

    ReplyDelete
  9. वाह वाह वाह अहसास भैया क्या छाप डालते हो आप। बहुत जोरदार।

    ReplyDelete
  10. "ये ज्ञान उन्होने मिर्गी के दौरों के दौरान मिले, इसमे कोइ गडबड नही हो सकती" इन लाइनों में गजब का पंच है। ही ही।

    ReplyDelete