Friday, March 4, 2011

Women in the society आदमी के लिए ईनामे खुदा है औरत by Anwer Jamal

Women in the society आदमी के लिए ईनामे खुदा है औरत - ब्लॉग का शीर्षक ही बताता है कि हमारे गुरु घंटाल औरतों को वस्तु की श्रेणी मे रखते हैं उन्हे "ईनाम" समझते हैं, ऐसे मे इनसे ज्यादा की उम्मीद तो क्या रखना। ऐसे मे यह लोग औरत की कितनी इज्जत करते हैं अपने आप मे समझ मे आ जाता है, किसी के समझाने की जरूरत नही रहती।


http://ahsaskiparten.blogspot.com/2010/12/women-in-society-by-anwer-jamal.html

6 comments:

  1. मुसलमानों के लिए एक औरत सदेव एक वस्तु ही रही है
    इनके लिए वो भोग की वस्तु है ,जो अल्लाह ने भेजी है
    फिर औरत का वजूद ही कह्न बचा
    gandi aur ghatiya soc

    ReplyDelete
  2. अहसास भाई
    आपने जमालगोटे के साझा ब्लाग पर जो पोस्ट "मुस्लिम देश मे गैर मुस्लिम " वाली लिखी थी.
    उस पर मैने कमेँट दिया
    मेरा कमेँट पढ़कर शायद जमालगोटा को दस्त होने लगे.
    और उसने मेरा कमेँट मिटा दिया.
    मैने फिर से तीन बार उस कमेँट को पोस्ट कर दिया है
    हो सकता है झंडू जमालगोटा फिर से वो कमेँट मिटा दे
    इसलिये मै वो कमेँट यहाँ पे पोस्ट कर रहा हूँ

    ReplyDelete
  3. भाई हर धर्म हिन्दु धर्म की तरह महान नही होता. दूसरे धर्म के लोगो से प्यार ,करुणा,अपनापन,समानता का व्यवहार केवल हिँदु ही कर सकते है. उसी का उदाहरण है हिँदुस्तान मे इतने धर्मो के लोग खुशहाली से रहते है. यहाँ लड़ाई तभी होती है जब कुछ लोग हिँदुओ के इतने अच्छे व्यवहार का गलत फायदा उठाना चाहते है. और रही बात पाकिस्तान की तो
    हम पाकिस्तानी लोगो से और क्या उम्मीद कर सकते है. राक्षसो से केवल राक्षसी कामो की उम्मीद की जा सकती है
    और पाकिस्तानी राक्षस वो कर भी रहे है.उसमे गलत क्या है.
    और रही बात पाकिस्तान मे रह रहे हिँदुओ की तो मै तो यही चाहूंगा कि वो सब भारत मे आ जाये
    जब यहाँ पर 6 करोड़ बांग्लादेशी अवैध रुप से रह सकते है
    तो पाकिस्तानी हिँदु क्यो नही ?

    ReplyDelete
  4. रोहित भाई स्वागत है आपका, आप आईए और अपनी टिप्पणीयों का बम फोडिए।

    ReplyDelete
  5. अहसास की परतें भैया,
    आप बहुत सही काट रहे हो। यहाँ आने वाले हर सदस्य को मेरी ओर से होली पर्व की शुभकामनायें। आप सभी जो भी टिप्पणियाँ यहाँ करें, उन्हें कट पेस्ट करके किलर झपाटा ब्लाग पर भी कर सकते हैं। मोस्ट वैलकम।

    ReplyDelete